Sunday, May 3, 2020

Shramik ट्रैन में बुकिंग कैसे करें? श्रमिक ट्रैन के लिए Apply कैसे करें? Shramik Train Booking, Route, Timing in hindi

नमस्कार दोस्तों, आप सबको पता है कि हमारा देश कोरोना वायरस जैसी महामारी से ग्रषित हो गया है जिसके वजह से सरकार को एक बड़ा कदम उठाना पड़ा और सरकार ने पूरे देश मे lockdown घोषित कर दिया जो कि बेहद जरूरी भी था लेकिन अचानक इस निर्णय से बहुत से लोग भारत के विभिन्न राज्यों में फसे गए और अब उन्हें इसकी वजह से काफ़ी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार बहुत प्रयाश कर रही है फिर भी किसी को खाने पीने की दिक्कत हो रही है या तो रहने की परेशानी हो रही है। यही कारण है कि लोग जैसे भी कर के अपने घर जाना चाहते हैं। 



कुछ दिन बीत गए और सरकार ने लोगों के इस समस्या को समझते हुए उन्हें अपने अपने राज्यो में भिजवाने का निर्णय किया है। सरकार इन लोगों के लिए बस और ट्रेनों का प्रबंध कर रही है। हालही में सरकार ने shramik train निकाला है जिसमे अन्य राज्यों के मजदूर, छात्र और अन्य लोगों को उनके राज्य में पहुंचा दिया जाएगा।

दोस्तों लेकिन बहुत से लोगों को ये पता नही है कि श्रमिक ट्रैन में बैठने के लिए क्या करें और कैसे इसके लिए अप्लाई करें। तो चलिए अब जानते है कि कैसे श्रमिक ट्रैन की मदद से दूसरे राज्य से अपने राज्य पहुंचा जाए। 

श्रमिक ट्रैन में जाने के लिए apply कैसे करें?

दोस्तो, श्रमिक ट्रैन में बैठने के लिए आपको रेलवे के official वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नही करना है क्योंकि इस ट्रेन के लिए वहां कोई train booking की सेवाएं उपलब्ध नही की गई हैं। यदि आपको अपने राज्य जाना है तो आपको अपने राज्य के नोडल अफसर से संपर्क करना होगा। सरकार ने हर राज्य में लोगों को घर तक सही सलामत घर पहुंचाने के लिए वहाँ nodal officer नियुक्त किया है। इसलिए आपको सबसे पहले अपने राज्य के नोडल अफसर से संपर्क करना आवश्यक है। 


दोस्तो यदि आप झारखण्ड के रहने वाले हैं और किसी अन्य राज्य में फसे हुए है तो आपको झारखंड के नोडल अफसर से contact करना होगा फिर वो नोडल officer आपको आगे की चीज़ों के बारे में बताएगा कि आपको श्रमिक ट्रैन में कब और कैसे बिठाया जाएगा। नीचे कई राज्यो के नोडल अफसर के फ़ोन नंबर दिए गए है: 


दोस्तो आपके पास और एक विकल्प भी है आप चाहें तो अपने राज्य के official website पर जाकर वहाँ अपना नाम और कांटेक्ट डिटेल्स रजिस्टर करा सकते है जिसके बाद आपके मोबाइल पर आगे की जानकारी दी जाएगी। 

Shramik train ke liye apply kaise karein?

सरकार द्वारा चलाई गई ट्रैन राजस्थान के जयपुर से बिहार के पटना जाएगी, राजस्थान के कोटा से झारखंड के हटिया जाएगी, महाराष्ट्र के नासिक से उत्तर प्रदेश के लखनऊ जाएगी, महाराष्ट्र के नासिक से मध्य प्रदेश के भोपाल जाएगी, तेलंगाना के लिंगमपल्ली से झारखंड के हटिया जाएगी, केरल के एर्नाकुलम से भुबनेश्वर के ओडिशा जाएगी, केरल के तिरुवनंतपुरम से झारखंड के हटिया जाएगी तथा गुजरात के साबरमती से उत्तरप्रदेश के आगरा तक जाएगी। 

दोस्तो जब आप नोडल अफसर से बात करें तो उस वक़्त श्रमिक ट्रैन का timing सब पूछ लें वे आपको बता देंगे। यह ट्रेन पॉइंट तो पॉइंट होगा मतलब जहाँ से ये ट्रैन खुलेगा उसके बाद सीधे आखरी स्टेशन पर जाएगा और बीच मे कही नही रुकेगा। 

दोस्तो हमको उम्मीद है आपको इस पोस्ट से काफी जानकारी मिली होगी और यदि आपको और कुछ जानकारी चाहिए तो नीचे कमेंट में जरूर लिखकर हमसे पूछे।